मित्र, आपको कुछ मदद की ज़रूरत है। मैरी की पोस्ट पर एक badcontent आ रहा है। वह दैनिक और सभी पदों पर आता है। और इसके लिए दो शब्द या अधिक लिखें। वह सबको गलत बता रहा है।
मित्र, आपको कुछ मदद की ज़रूरत है। मैरी की पोस्ट पर एक badcontent आ रहा है। वह दैनिक और सभी पदों पर आता है। और इसके लिए दो शब्द या अधिक लिखें। वह सबको गलत बता रहा है।
परन्तु जिन steemians ने steemit पर गन्दगी फ़ैलाने की सोच रखी हो उसका क्या तोड़ है । ये भी उन्ही लोगों में से है जिनकी वजह से steem मुद्रा की आज ये हालत है । जब तक आप ज्यादा लोगों को नहीं जुड़ने दोगे तो steem का क्या होगा? जो हाल आज हो रहा है वही होगा । जब तक इनकी समझ में नहीं आएगा कुछ नहीं हो सकता ।
आपका और हमारा क्या है हम तो छोटी-छोटी मछलियाँ है जो आती-जाती रहती है, जब उन्हें ही अपनी नहीं पड़ी तो हमें क्या दिक्कत है । हमसे ज्यादा तो नुकसान है उन्ही का है ना । जब steem का भाव ही नहीं बढ़ेगा तो, ये क्या कर लेंगे ।
आप शान्त रहे और "तेल देखें और तेल की धार देखे", आगे-आगे क्या होता है । समय बड़ा बलवान है सब ठीक हो जाएगा ।
ये बहुत ही गुस्से वाले steemian है कुछ बातें इनकी अच्छी है कि ये बहुत ही कठोर अनुशासित शासक है, परन्तु सभी जगह ये सही हो ऐसा कोई जरुरी नहीं है । तो आप ही अपना निष्कर्ष निकालिए और काम करते रहिए ।
हो सकता है मैंने कुछ गलत लिख दिया हो, परन्तु मैं जैसा इनके बारे में सोचता हूँ वही लिखा है ।@ahlawat जी आप ही बताईये @badcontent के बारे में क्या प्रभावशाली लिखना चाहिए । मैं इतना ज्यादा जानकर नहीं हूँ । इन लोगों से आपकी सोच नहीं मिलेगी तो ये तो होता ही रहेगा । जैसा ये बोले वैसा कर लो, तो सब ठीक हो जाएगा । अब ये आपकी मर्जी है कि क्या करना है । आप चाहो तो @TheMarkyMark से discord server पर सम्पर्क कर सकते हो, और @buildawhale और इनके बहुत से खाते (account) है उनसे सम्पर्क कर बात कर सकते हो, मुझे भी इनके सभी accounts का पता नहीं है । ये यहाँ के whale और बड़े आदर-सम्मान वाले पुराने steemian है । तो जो भी ये कहे मान लो, नहीं तो ये झेलते रहो । शायद इससे आपको बात समझ में आ गई होगी ।
मै आपकी बात से सहमत हॅू। और मैं आपने काम से काम रखूगा। आपका बहुत बहुत धन्यवाद