You are viewing a single comment's thread from:

RE: श्रृद्धा करो, पर किस पर

in #life6 years ago

मित्र, आपको कुछ मदद की ज़रूरत है। मैरी की पोस्ट पर एक badcontent आ रहा है। वह दैनिक और सभी पदों पर आता है। और इसके लिए दो शब्द या अधिक लिखें। वह सबको गलत बता रहा है।

Sort:  


परन्तु जिन steemians ने steemit पर गन्दगी फ़ैलाने की सोच रखी हो उसका क्या तोड़ है । ये भी उन्ही लोगों में से है जिनकी वजह से steem मुद्रा की आज ये हालत है । जब तक आप ज्यादा लोगों को नहीं जुड़ने दोगे तो steem का क्या होगा? जो हाल आज हो रहा है वही होगा । जब तक इनकी समझ में नहीं आएगा कुछ नहीं हो सकता ।
आपका और हमारा क्या है हम तो छोटी-छोटी मछलियाँ है जो आती-जाती रहती है, जब उन्हें ही अपनी नहीं पड़ी तो हमें क्या दिक्कत है । हमसे ज्यादा तो नुकसान है उन्ही का है ना । जब steem का भाव ही नहीं बढ़ेगा तो, ये क्या कर लेंगे ।
आप शान्त रहे और "तेल देखें और तेल की धार देखे", आगे-आगे क्या होता है । समय बड़ा बलवान है सब ठीक हो जाएगा ।

ये बहुत ही गुस्से वाले steemian है कुछ बातें इनकी अच्छी है कि ये बहुत ही कठोर अनुशासित शासक है, परन्तु सभी जगह ये सही हो ऐसा कोई जरुरी नहीं है । तो आप ही अपना निष्कर्ष निकालिए और काम करते रहिए ।
हो सकता है मैंने कुछ गलत लिख दिया हो, परन्तु मैं जैसा इनके बारे में सोचता हूँ वही लिखा है ।@ahlawat जी आप ही बताईये @badcontent के बारे में क्या प्रभावशाली लिखना चाहिए । मैं इतना ज्यादा जानकर नहीं हूँ । इन लोगों से आपकी सोच नहीं मिलेगी तो ये तो होता ही रहेगा । जैसा ये बोले वैसा कर लो, तो सब ठीक हो जाएगा । अब ये आपकी मर्जी है कि क्या करना है । आप चाहो तो @TheMarkyMark से discord server पर सम्पर्क कर सकते हो, और @buildawhale और इनके बहुत से खाते (account) है उनसे सम्पर्क कर बात कर सकते हो, मुझे भी इनके सभी accounts का पता नहीं है । ये यहाँ के whale और बड़े आदर-सम्मान वाले पुराने steemian है । तो जो भी ये कहे मान लो, नहीं तो ये झेलते रहो । शायद इससे आपको बात समझ में आ गई होगी ।

मै आपकी बात से सहमत हॅू। और मैं आपने काम से काम रखूगा। आपका बहुत बहुत धन्यवाद