Believe in God

in #god6 years ago

Read this message full

One devotee was very respectful to God,
His service with great love and sense
Used to do .

One day to god
Began to say -

I worship you so much but till date I did not feel like you.

I want you not to see me, but do something like this that I have the experience that you are.

God said ok,
You go on a trip to the sea every morning,
When you are on the sand
If you walk, you will see four legs instead of two feet.
Two will be your feet and the marks of two feet will be mine.

This way you mine
The sensation will occur.

The next day he went on a walk,
When he started walking on the sand, he felt very happy with two legs along with his legs.

Now it starts to happen every day.

Once he lost everything in business, everything went away,
He came on the road, he left him with him.

Look, this is the problem of this world, leaving everything in trouble.

Now she went on a trip, she saw two legs in place of four feet.

It was a great surprise that God left him in the worst times.

Slowly everything started to recover
Started coming back near

One day when she walks
But he saw that the four legs started to appear again.

She did not stay now,
He said-

When God was my bad time, everyone had left me, but I did not have any grief about this because it happens in this world,
But you also left me with that time,
Why Did you do this?

God said -

How did you think that I would leave with you,
In your worst time, on the sand you saw two footprints, they were not on my feet,

At that time you used to walk in your lap and today when your bad times are over, I have dropped you down.

So you are seeing four legs again.

So the moral is never loose faith on God U believe in him, he will look after u forever

Whenever you sit with the elders, thank God, because some people crave these moms.

Whenever you go to your work, thank God, because many people are unemployed.

Say thank you of God that you are well, because sick wants to buy health at any cost.

Say thank you of God that you are alive, because ask the dead people what is the cost of life.

So many messages are sent for the happiness of friends. See how many people share these messages of God's thanks.

In Hindi

ये मैसेज पूरा पढ़े, और अच्छा लगे तो सबको भेजें ।
🙏

एक भक्त था वह परमात्मा को बहुत मानता था,
बड़े प्रेम और भाव से उनकी सेवा
किया करता था ।

एक दिन भगवान से
कहने लगा –

मैं आपकी इतनी भक्ति करता हूँ पर आज तक मुझे आपकी अनुभूति नहीं हुई ।

मैं चाहता हूँ कि आप भले ही मुझे दर्शन ना दे पर ऐसा कुछ कीजिये की मुझे ये अनुभव हो की आप हो।

भगवान ने कहा ठीक है,
तुम रोज सुबह समुद्र के किनारे सैर पर जाते हो,
जब तुम रेत पर
चलोगे तो तुम्हे दो पैरो की जगह चार पैर दिखाई देंगे ।
दो तुम्हारे पैर होंगे और दो पैरो के निशान मेरे होंगे ।

इस तरह तुम्हे मेरी
अनुभूति होगी ।

अगले दिन वह सैर पर गया,
जब वह रेत पर चलने लगा तो उसे अपने पैरों के साथ-साथ दो पैर और भी दिखाई दिये वह बड़ा खुश हुआ ।

अब रोज ऐसा होने लगा ।

एक बार उसे व्यापार में घाटा हुआ सब कुछ चला गया,
वह रोड़ पर आ गया उसके अपनो ने उसका साथ छोड दिया ।

देखो यही इस दुनिया की प्रॉब्लम है, मुसीबत में सब साथ छोड़ देते है ।

अब वह सैर पर गया तो उसे चार पैरों की जगह दो पैर दिखाई दिये ।

उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि बुरे वक्त में भगवान ने भी साथ छोड दिया।

धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होने लगा फिर सब लोग उसके
पास वापस आने लगे ।

एक दिन जब वह सैर
पर गया तो उसने देखा कि चार पैर वापस दिखाई देने लगे ।

उससे अब रहा नही गया,
वह बोला-

भगवान जब मेरा बुरा वक्त था तो सब ने मेरा साथ छोड़ दिया था पर मुझे इस बात का गम नहीं था क्योकि इस दुनिया में ऐसा ही होता है,
पर आप ने भी उस समय मेरा साथ छोड़ दिया था,
ऐसा क्यों किया?

भगवान ने कहा –

तुमने ये कैसे सोच लिया कि मैं तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा,
तुम्हारे बुरे वक्त में जो रेत पर तुमने दो पैर के निशान देखे वे तुम्हारे पैरों के नहीं मेरे पैरों के थे,

उस समय में तुम्हे अपनी गोद में उठाकर चलता था और आज जब तुम्हारा बुरा वक्त खत्म हो गया तो मैंने तुम्हे नीचे उतार दिया है ।

इसलिए तुम्हे फिर से चार पैर दिखाई दे रहे ।

So moral is never loose faith on God. U believe in him, he will look after u forever.

✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो परमात्मा का धन्यवाद , क्योंकि कुछ लोग इन लम्हों को तरसते हैं ।

✔जब भी अपने काम पर जाओ तो परमात्मा का धन्यवाद , क्योंकि बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

✔परमात्मा का धन्यवाद कहो कि तुम तन्दुरुस्त हो , क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो कि तुम जिन्दा हो , क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो जिंदगी की कीमत क्या होती है।

दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं । देखते हैं परमात्मा के धन्यवाद का ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं ।

🙏🙏🙏india-uttarhakand-rishikesh-shiva-and-parvati-statue-in-rishikesh-picture-id126993212.jpg