क्या इन्टरनेट पर आप सुरक्षित हैं? क्या रखें सावधानी?

in #utopia5 years ago

Screenshot_15.jpg

आज सारी दुनिया इंटरनेट का इस्तेमाल करती है फिर वो चाहे ईमेल हो,सोशल मीडिया हो,गूगल सर्च हो,होटल बुकिंग,रेल बुकिंग,शॉपिंग यहां तक की अब तो टैक्सी बुलाने से खाना आर्डर तक इंटरनेट के द्वारा ही किए जाते हैं ।इस से भी आगे बढे तो आज सभी बैंक एकाउंट से लेनदेन भी ऐप के द्वारा या इंटरनेट बैंकिंग से ही सब हो जाता है। क्रिप्टो की बात करे तो इसकी कल्पना बिना इंटरनेट के हो ही नहीं सकती या हम यह भी कह सकते हैं कि इंटरनेट क्रिप्टो की आत्मा है। आज लगभग हमारी सारी निज़ी जानकारियां ऑनलाइन मौजूद है और इसी बात का फायदा कुछ हैकर तो बाद मे उठाते है पहले वो कंपनिया ही हमारी जानकारी को बेचती है जिनका इस्तेमाल हम सेवाएं लेने के लिए करते हैं। मन लो की आप को कही की फ्लाइट बुक करनी है और आप किसी साइट पर इसका किराया चैक करते हैं। इसके बाद आप किसी और साइट पर कुछ और सर्च करने जाते हैं तो आपको वही फ्लाइट की जानकारियां यहां बार बार दिखेगी क्योंकि आप की नेट सर्फिंग आप का डेटा या यह सारी जानकारी ट्रैक करती है जो आप नेट पर कर रहे हैं।
हैकर आप के दिमाग को पढ़ सकते हैं
और आप की कुछ बातों का फायदा उठा कर आपके पैसे और आपकी क्रिप्टो को चूरा सकते हैं। लोग अक्सर एक ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं कही भी अकाउंट बनाने के लिए साथ ही अपनी सहूलियत के लिए एक ही पासवर्ड सभी जगह इस्तेमाल करते हैं। अब आप का ईमेल तो पता करना कोई मुश्किल काम नही है पर जब बात आती है आपकी KYC की तो यहां आपकी लगभग सारी जानकारी होती है। फिर शुरू होता है आपकी निज़ी जानकारी ले कर आपको लूटने का खेल जैसा की सबसे पहले यह खोजबीन शुरू होती है कि आप के ईमेल से कहा कहा आईडी बनाए गए है और फिर कुछ आसान पासवर्ड जैसा की हम रखते हैं नाम,मोबाइल नंबर, जन्म तारीख या इसी तरह के कुछ आम पासवर्ड जो की किसी हैकर के लिए बहुत आसान होता है खोलना। और फिर जहां जहां आपका मेल इस्तेमाल हुआ है वह से आपका पैसा क्रिप्टो और ईमेल हैक करके भी बहुत सी जानकारी ले कर आपको कंगाल बनाने का काम किया जाता है। लेकिन कुछ सावधानियां अगर ली जाएं तो इन सभी समस्याओं से बचा जा सकता है। तो ध्यान से पढ़िए इनको और अपना कर अपने धन और क्रिप्टो को सुरक्षित राखिए।

क्या क्या सावधानी बरतें ???

  1. एक से अधिक मेल आईडी का प्रयोग करें । अति महत्वपूर्ण कामों के लिए एक अलग मेल आईडी रखें और इसको ज्यादा लोगों से साझा न करें।
  2. जहां भी आप मेल आईडी से एकाउंट बना रहे हैं वहा पर अलग अलग पासवर्ड रखने की आदत डालें और इसे लिख कर कही सुरक्षित रखें।
    3.पासवर्ड मे छोटे बड़े और सभी तरह के शब्दों को कठिन से कठिन बनाने की कोशिश करें।
  3. गूगल की सुरक्षा या मोबाइल सन्देश की सुरक्षा का प्रयोग करे।
    5.किसी दूसरे के लैपटॉप या कंप्यूटर का प्रयोग न करें और करना भी पड़े तो ब्रोसिंग हिस्ट्री को साफ कर दे और लॉगआउट याद से करें।
  4. मुफ्त के इंटरनेट का इस्तेमाल न करें यह सुरक्षित नही होते।
    7.अपना काम करने के बाद सभी साइट को लोग आउट करना कभी न भूलें।
    8.किसी के साथ पासवर्ड साझा न करे और करना भी पड़े तो तुरंत काम होने के बाद बदल लें।
    9.ऑफिस के कप्यूटर पर बैंक अकाउंट या क्रिप्टो के एकाउंट न खोलें।
    10.हर जगह अपना आईडी बनाने से बचें।
    यह कुछ छोटी छोटी बातें हैं जिन्हें अपना कर आप सुरक्षित इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
Sort:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://cryptonewshindi.com/author/crypto11/