प्रश्न 1. 'मेहंदी और महावर' नामक कृति के रचनाकार कौन थे?
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) उमाकांत मालवीय
(C) हरिवंश राय बच्चन
(D) रामनरेश त्रिपाठी
उत्तर- (B)
प्रश्न 2. अमोनियम नाइट्रैट का उसके विशुद्ध रूप में संश्लेषण किस भारतीय वैज्ञानिक ने किया?
(A) होमी जहाँगीर भाभा
(B) सत्येंद्रनाथ बोस
(C) प्रफुल्ल चंद्र राय
(D) के. राधाकृष्णन
उत्तर- (C)
IAS interviews. makdi ke kitane per hote hai
IAS interviews. makdi ke kitane per hote hai
प्रश्न 3. किस लेखक ने अपनी प्रारम्भिक कविताएँ मेघराज इन्द्र के नाम से लिखी थीं?
(A) अमृतलाल नागर
(B) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(C) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर
(D) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
उत्तर- (A)
प्रश्न 4. क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा को हथियार चलाने का प्रशिक्षण किससे मिला था?
(A) सुभाषचंद्र बोस
(B) भगतसिंह
(C) खुदीराम बोस
(D) वीर सावरकर
उत्तर- (D)
प्रश्न 5. 'लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी' कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून
(B) मसूरी
(C) नैनीताल
(D) अल्मोड़ा
उत्तर- (B)
प्रश्न 6. "आधुनिक कर्नाटक का निर्माता" किसे कहा जाता है?
(A) एस. निजलिंगप्पा
(B) बी डी जत्ती
(C) सिद्धारमैया
(D) एच. डी. देवगौड़ा
उत्तर- (A)
प्रश्न 7. 'अल हिलाल' नामक एक उर्दू अख़बार का प्रकाशन किसने प्रारम्भ किया था?
(A) के. कामराज
(B) अबुलकलाम आज़ाद
(C) अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ
(D) दादा भाई नौरोजी
उत्तर- (B)
प्रश्न 8. स्कूलों में ग़रीब बच्चों को 'मध्याह्न भोजन' देने की योजना की शुरुआत किसने की थी?
(A) सी. एन. अन्नादुराई
(B) एम. जी. रामचन्द्रन
(C) के. कामराज
(D) जयललिता
उत्तर- (C)
प्रश्न 9. किस भारतीय पहलवान को 'पॉकेट डायनमो' के नाम से भी जाना जाता है?
(A) खाशाबा जाधव
(B) गामा पहलवान
(C) दारा सिंह
(D) सतपाल सिंह
उत्तर- (A)
प्रश्न 10. काशी में 'अनुशीलन समिति' की स्थापना किस क्रांतिकारी ने की थी?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) अरविन्द घोष
(C) शचीन्द्रनाथ सान्याल
(D) रासबिहारी बोस
उत्तर- (C)
प्रश्न 11. मकड़ी के कितने पैर होते हैं?
(A) 6
(B) 9
(C) 8
(D) 6
उत्तर- (D) 8