प्यारे दोस्तों!
ये तस्वीरें ईसा से लगभग 563 वर्ष पूर्व की प्राचीनतम बुद्ध कालीन महलों के खंडहरों की हैं|यह उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले(पूर्व में प्रचलित नाम नौगढ़) से लगभग 18 km.पर स्थित कपिलवस्तु की धरोहर हैं,
कहा जाता है कि महात्मा बुद्ध 29 वर्ष की आयु में यहां रहने आये थे|
ये इमारतें लगभग 2500-3000 वर्ष पुरानी तो होंगी ही,यहां जाने का अवसर मुझे पिछले महीने प्राप्त हुआ,मेरा घर भी सिद्धार्थनगर जिले में ही है,परन्तु इस अद्धभुत दृश्य से मैं अभी तक वंचित रहा,
इन खंडहरों को देखकर प्राचीन लोगों की शिल्पकला कितनी बेहतरीन होगीं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है,न जाने कोन सी अभियांत्रिकी थी जिसकी नीव आज तक नहीं हिली,वरना आजकल तो नयी इमारतों का कोइ भरोसा नहीं,हाल ही में दिल्ली के एक परिवार की घटना सामने आयी है|
इन खंडहरों की रखवाली करने वाले कर्मचारियों से मैंने पूंछा कि क्या ये टूटते -फूटते नहीं तो उसने बताया कि,ऐसी स्थिति बहुत कम ही आती है,पर कभी-कभी इनकी थोड़ी बहुत मरम्मत भी करी जाती है|
कुछ भी हो यह दृश्य मेरे मन को छू गया|
आप लोगों को कैसा लगा जरूर बताइयेगा|
धन्यवाद!
🙏